Duration 4:22

Meetha Neem ke fayde in hindi / Meetha Neem for hair /kari patta benefits

34 546 watched
0
361
Published 3 Jan 2018

मीठी नीम के पत्ते स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। इसकी पत्तियों में भरपूर मात्रा में एंटीआक्सीडेंट पाए जाते हैं ।साथ हीआयरन ,मैग्नीशियम ,कॉपर, फोलिक एसिड ,कैल्शियम बहुतायत में पाए जाते हैं। इसकी पत्तियों में विटामिन ए ,सी तथा ई पाया जाता है । मीठे नीम की पत्तियां स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत ही फायदेमंद होती हैं। - डायबिटीज कंट्रोल करने में सहायक इसने मौजूद फाइबर डायबिटीज के रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। यह हमारे शरीर में इंसुलिन को प्रभावित करता है, ब्लड में शुगर लेवल को कम करता है। इसके लिए आप अपने भोजन में करी पत्ते को शामिल करें या फिर आप खाली पेट इसकी पत्तियों का सेवन कर सकते हैं ।इस तरह आपको डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। - बालों के लिए फायदेमंद है करी पत्ता बालों की जड़ों को बहुत ही मजबूत करता है साथ ही उन्हें काला घना व लंबा बनाता है। इसके लिए आप करी पत्ते की पत्तियों को पीसकर इसका लेप बना लें और इस लेप  को अपने बालों की जड़ों पर लगाएं ।आपके बाल बहुत ही स्वस्थ होंगे पर वह मजबूत बनेंगे। - डायरिया से मुक्ति करी पत्ते के अंदर पित्त दोष को दूर करने के गुण पाए जाते हैं, जो कि डायरिया का मुख्य कारण है। इसके लिए आप करी पत्तों को पीसकर छाछ के साथ उसका सेवन करें। डायरिया दूर करने में मदद मिलेगी। - कैंसर के लिए करी पत्ते के अंदर एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं ।जो कैंसर की कोशिकाओं को बढ़ने से रोकने में सहायक है। - किडनी दर्द में सहायक करी पत्ते के साथ-साथ इसकी चड़ भी बहुत ही फायदेमंद होती है यदि आपको किडनी में दर्द रहता है तो उसके रस का सेवन करें आपको किडनी दर्द में बहुत ही फायदा होगा - अपच दूर करता है यदि आपकी पाचन शक्ति कमजोर है  खाना अच्छे से डाइजेस्ट नहीं हो पाता है इसके लिए आप कड़ी पत्ते को छाछ के साथ हींग डालकर पिएं अपच की शिकायत दूर होगी - आंखों की रोशनी बढ़ाता है करी पत्ता आंखों की रोशनी बढ़ाने में तथा आंखों की विभिन्न बीमारियों को दूर करने में सहायक है यहां तक कि यह कैटरेक्ट जैसी बड़ी बीमारी को भी दूर करता है इसके लिए आप अपने भोजन में करी पत्ते को शामिल करें - मन खराब होने पर यदि आपका मन उल्टियां से खराब हो रहा हो तो करी पत्ता आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है इसके लिए ......................................

Category

Show more

Comments - 20